उनके हिस्से का प्रेम और गरीबनवाज़ का यादगार मंचन

उनके हिस्से का प्रेम और गरीबनवाज़ का यादगार मंचन

आईसेक्ट विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलाधिपति व सुप्रसिद्ध कथाकार संतोष चौबे की दो कहानियों उनके हिस्से का प्रेम और ग़रीबनवाज़ का मंचन  प्रख्यात नाट्य निर्देशक देवेन्द्र राज अंकुर के निर्देशन में कहानियों का मंचन शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नई दिल्ली के सम्मुख सभागार में किया गया। बता दें कि यह मंचन वनमाली सृजन पीठ, दिल्ली के तत्वावधान में संभव आर्ट ग्रुप, दिल्ली द्वारा किया गया।


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now