झारखंड स्थापना दिवस को लेकर आईसेक्ट विश्वविद्यालय में किया गया पौधारोपण
झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में रजत जयंती समारोह की धूम है। इसी कड़ी में आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में भी गुरुवार को आईक्युएसी के तत्वावधान में तथा एनएसएस इकाई के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, उपकुलसचिव विजय कुमार एवं ललित मालवीय, एनएसएस समन्वयक डॉ प्रिति कुमारी सहित कई प्राध्यापक -प्रध्यापिकाएं, अधिकारियों व कर्मियों के अलावा विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से पौधारोपण से हुई। एनएसएस स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कई प्रकार के फलदार और छायादार वृक्ष लगाए गए।