आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के फार्मेसी विभाग की ओर से गुरुवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर में एकदिवसीय हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों, प्राध्यापकों और कर्मियों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच कराई।
कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद बेहरा के अलावा विभागाध्यक्ष डॉ आलोक राय, सहायक प्राध्यापक यशवंत कुमार, रोहित लाल, कुंवरजीत कुमार, सरिता टुड्डू व दीपशिखा का अहम योगदान रहा।