आईसेक्ट विश्वविद्यालय में सेवा और संस्कारों के साथ मनाया गया कुलाधिपति का जन्मदिन

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में सेवा और संस्कारों के साथ मनाया गया कुलाधिपति का जन्मदिन 

आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में कुलाधिपति संतोष चौबे का जन्मदिन सोमवार को विशेष रूप से सेवा और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, डीआर ललित मालवीय, एआर डॉ माधवी मेहता, एआर डॉ चांदनी कुमारी, एआर राजीव रंजन, एएफओ सौरभ सरकार, राज शर्मा, पीआरओ मो शमीम अहमद सहित अन्य वृद्धाश्रम पहुंचे, जहां सभी वृद्धजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और कुलाधिपति के लिए उनका आशीर्वाद लिया गया।

इस खास मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस दौरान सभी प्राध्यापक -प्रध्यापिकाओं, कर्मियों व विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए इसे कुलाधिपति के जन्मदिन को सार्थक बनाने का सर्वोत्तम तरीका बताया।


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now