आईसेक्ट विश्वविद्यालय में सफल कैंपस प्लेसमेंट, टफकॉन एक्सटी कंपनी में 10 छात्र शॉर्टलिस्ट

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में सफल कैंपस प्लेसमेंट, टफकॉन एक्सटी कंपनी में 10 छात्र शॉर्टलिस्ट

आईसेक्ट विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर खुले। इस अवसर पर प्रतिष्ठित टफकॉन एक्सटी कंपनी ने विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद विश्वविद्यालय के 10 विद्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया। चयनित विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला।

कैंपस प्लेसमेंट के दौरान टफकॉन एक्सटी कंपनी की ओर से झारखंड हेड रणविजय सिंह, सीनियर सेल्स मैनेजर रंजन झा, एचआर कोलकाता प्रमुख सुमन चक्र उपाध्याय तथा एचआर गिरीडीह कुंटल मौजूद रहे। कंपनी प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों की तकनीकी समझ, संचार कौशल और कार्यक्षमता का आकलन करते हुए इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी की।


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now