आईसेक्ट विश्वविद्यालय में प्रथम अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का भव्य शुभारंभ

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में प्रथम अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का भव्य शुभारंभ

उन्नत नैनो सामग्री और भौतिकी में इसके अनुप्रयोग पर केंद्रित है तीन दिवसीय आयोजन

आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग सभागार में गुरुवार को प्रथम अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ मुख्य अतिथि विभावि से सेवानिवृत्त प्रो परमानंद महतो, आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, कांफ्रेंस अध्यक्षकेंद्रीय विश्वविद्यालय दक्षिण बिहार के प्रो विजय राज सिंह, सह-अध्यक्ष वीआईटी अमरावती के विरेन्द्र कुमार वर्मा, सचिव जयदेव चक्रवर्ती सहित अन्य के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्नत नैनो सामग्री और इसके अनुप्रयोग: भौतिकी में हालिया प्रगति विषय पर आयोजित इस तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में कई शोधकर्ता, शिक्षाविद और विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।

दरअसल इस सम्मेलन का उद्देश्य उन्नत नैनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हो रहे वैश्विक शोध, विकास और तकनीकी अनुप्रयोगों पर विस्तार से चर्चा करना है। साथ ही छात्रों और युवा वैज्ञानिकों में अनुसंधान के प्रति रुचि को बढ़ावा देना भी इसका एक प्रमुख उद्देश्य है।


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now