आईसेक्ट विश्वविद्यालय में खेले गए फुटबॉल मैच में एडमिन टीम और वॉलीबॉल में एकेडमिक टीम ने मारी बाजी
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में मंगलवार को खेल मैदान उत्साह और रोमांच से भरा रहा। यहां आयोजित फ्रेंडली फुटबॉल और वॉलीबॉल मुकाबलों ने खिलाड़ियों और दर्शकों दोनों का दिल जीत लिया। फुटबॉल में जहां एडमिन टीम ने शानदार जीत दर्ज की, वहीं वॉलीबॉल में एकेडमिक टीम ने बाज़ी मारी।
इससे पूर्व खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद और समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने किक मारकर किया। इस मौके पर छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक -प्रध्यापिकाओं व कर्मियों की मौजूदगी रही।