आईसेक्ट विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग परिसर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो पीके नायक द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, प्राध्यापक -प्रध्यापिकाएं, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा परिसर तिरंगे के रंग में रंगा हुआ दिखाई दे रहा था और देशभक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को भावपूर्ण बना दिया।