आईसेक्ट विश्वविद्यालय में सीएस एंड आईटी विभाग की ओर से स्वागत समारोह का आयोजन
लक्की बनी मिस फ्रेशर व निशांत मिस्टर फ्रेशर
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्य कैंपस सभागार में सीएस एंड आईटी विभाग की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विभाग के प्रथम सेमेस्टर के नए विद्यार्थियों के सम्मान में तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्रों द्वारा आयोजित किया गया। समारोह का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत कर उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और सांस्कृतिक परंपराओं से परिचित कराना था। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, सीएस एंड आईटी डीन उदय रंजन, विभागाध्यक्ष रविकांत कुमार सहित अन्य के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। कुलपति प्रो नायक ने इस कार्यक्रम को अहम बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच समन्वय और अनुकूल वातावरण के अहम है। अनुशासन को उन्होंने अहम बताया और कहा कि विद्यार्थियों का यह गुण उसे बेहतर इंसान बनाने में मददगार साबित होता है।