आईसेक्ट विश्वविद्यालय में शोध शिखर बाल विज्ञान पर्व 2025 का भव्य आयोजन

Event Time & Date - Thu, December 11,2025

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में शोध शिखर बाल विज्ञान पर्व 2025 का भव्य आयोजन

नवाचार, हरित तकनीक और सतत विकास पर केंद्रित विज्ञान उत्सव में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की हुई भागीदारी

आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग सभागार में बाल विज्ञान पर्व 2025 का सफल और प्रेरणादायी आयोजन किया गया। परिवर्तन के नवाचार : विकसित भारत हेतु हरित तकनीक और सतत विकास की दिशा में कदम, थीम पर आधारित इस विज्ञान उत्सव में जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के लगभग 600 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया। पंजीकरण कराने वालों में इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, कुम्हारटोली, संत रॉबर्ट स्कूल, जैक एंड जिल स्कूल, हिंदू प्लस टू स्कूल समेत अन्य स्कूलों के विद्यार्थियों के नाम शामिल हैं। नन्हें वैज्ञानिकों की उत्सुकता, जिज्ञासा और प्रयोगों के माध्यम से प्रस्तुत नवाचारों ने कार्यक्रम को नई ऊर्जा और उमंग से भर दिया।

वर्किंग मॉडल और वैज्ञानिक प्रयोगों ने खींचा ध्यान

विज्ञान उत्सव में बच्चों ने अपने वर्किंग मॉडल, प्रोटोटाइप और प्रयोगों के जरिए समाजोपयोगी तकनीकों का शानदार प्रदर्शन किया। सोलर एनर्जी सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर रीसाइक्लिंग, बायो-कन्सर्वेशन जैसे मॉडल दर्शकों और विशेषज्ञों के केंद्र में रहे। छात्रों की रचनात्मकता और उनकी नई सोंच को सभी ने सराहा।

    

    

Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now