आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान विभाग का स्वागत सह विदाई समारोह संपन्न
आईसेक्ट विश्वविद्यालय में शनिवार को विज्ञान विभाग की ओर से स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत एवं सीनियर विद्यार्थियों को विदाई देना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला सहित अन्य अतिथियों ने सहभागिता निभाई।
इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसका मौजूद लोगों ने भरपूर आनंद लिया। स्वागत समारोह में प्रथम सेमेस्टर से सोनम को मिस फ्रेशर एवं राजा को मिस्टर फ्रेशर, जबकि तृतीय सेमेस्टर से बीणा को मिस फ्रेशर एवं पप्पू को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। वहीं विदाई समारोह में हेरा फातिमा को मिस फेयरवेल और सचिन को मिस्टर फेयरवेल का खिताब प्रदान किया गया।