आईसेक्ट विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार एवं विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सबिता कुमारी के हाथों संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। मोनिका, यशोदा व प्रेरणा एंड ग्रुप ने अपने नृत्यों से खूब तालियां बटोरी। इसके अलावा रामानुजन के जीवन और गणितीय योगदान पर आधारित पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया, जिसे सार्थक कुमार और राजा कुमार ने प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस प्रस्तुति को सभी ने खूब सराहा।