आईसेक्ट विश्वविद्यालय में अंतर्विभागीय कबड्डी टूर्नामेंट का आगाज़
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में सोमवार को दो दिवसीय अंतर्विभागीय कबड्डी टूर्नामेंट की शुरुआत उत्साह और उमंग के साथ हुई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक ने नारियल फोड़कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। शुरुआत में ही कुलपति प्रो पीके नायक और समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
पूरे दिन कैंपस में खेल भावना और उत्साह का माहौल बना रहा। छात्र-छात्राओं के साथ फैकल्टी और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।