मुख्यमंत्री सारथि योजना के तहत विशेष प्लेसमेंट ड्राइव एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री सारथि योजना के अंतर्गत विशेष प्लेसमेंट ड्राइव एवं टूलकिट वितरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को आइसेक्ट विश्वविद्यालय कैंपस, हजारीबाग में किया गया। इस कार्यक्रम का पर्यवेक्षण झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी द्वारा किया गया।
बता दें कि इस अवसर पर लगभग 300 प्रशिक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें आइसेक्ट से 170, यूनिवर्सल आइडियल सेवा समिति से 55 और साई ब्यूटी से 80 प्रतिभागी शामिल रहे। स्वरोज़गार को बढ़ावा देने की दिशा में आइसेक्ट दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, हजारीबाग के 5 प्रशिक्षार्थियों और साई ब्यूटी के 3 प्रशिक्षार्थियों को टूलकिट भी प्रदान किए गए।