आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे का ताजा कहानी संग्रह ग़रीबनवाज़ का लोकार्पण
लेखक की पवित्रता और भोलापन हमेशा बना रहना चाहिए : संतोष चौबे
वरिष्ठ कवि-कथाकार व आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के कुलाधिपति संतोष चौबे के ताजा कहानी संग्रह ग़रीबनवाज़ का लोकार्पण एवं पुस्तक चर्चा का आयोजन साहित्य अकादमी, दिल्ली के सभागार में समारोह पूर्वक किया गया। बता दें कि यह महत्वपूर्ण आयोजन वनमाली सृजन पीठ दिल्ली एवं राजकमल प्रकाशन समूह, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने बताया कि ग़रीबनवाज़ के पूर्व कुलाधिपति संतोष चौबे के छः कहानी संग्रह हल्के रंग की कमीज, रेस्त्रां में दोपहर, नौ बिन्दुओं का खेल, बीच प्रेम में गांधी, मगर शेक्सपियर को याद रखना व प्रतिनिधि कहानियां प्रकाशित और काफी चर्चित हुए हैं।
ग़रीबनवाज़ का लोकार्पण सुप्रसिद्ध कथाकार ममता कालिया के आत्मीय सान्निध्य में और वरिष्ठ रचनाकार जानकी प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में अतिथियों द्वारा किया गया।