16 से 22 अगस्त तक चला 'पार्थेनियम जागरूकता सप्ताह'

Event Time & Date - Fri, August 22,2025
जब ज़मीन पर गाजर-घास उगती है, तो सिर्फ फसल नहीं, उम्मीद भी खतरे में पड़ती है। आईसेक्ट विश्वविद्यालय ने खेतों से लेकर पंचायत भवन तक एक सशक्त संदेश पहुँचाया—जागरूकता ही समाधान है। 16 से 22 अगस्त तक चला 'पार्थेनियम जागरूकता सप्ताह' और दारू पंचायत भवन में हुई एकदिवसीय संगोष्ठी ने
किसानों को जानकारी, दिशा और भरोसा दिया।
मुखिया सुनिल कुमार ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा
‘यह सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं,
बल्कि उन्नत कृषि की ओर एक ठोस कदम है।’
विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, समकुलपति और कृषि संकाय की टीम इस बदलाव के सच्चे नायक हैंI


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now