प्रतिष्ठित 'द वीक पत्रिका की ओर से आईसेक्ट विश्वविद्यालय को किया गया सम्मानित
कुलपति प्रो पीके नायक ने दिल्ली में आयोजित एजुकेशन कॉनक्लेव 2025 में ग्रहण किया सम्मान
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज की है। प्रतिष्ठित 'द वीक - हंसा रिसर्च बेस्ट यूनिवर्सिटीज सर्वे 2025' में विश्वविद्यालय को पूर्वी क्षेत्र के निजि और डीम्ड विश्वविद्यालयों की श्रेणी में सातवां स्थान प्राप्त हुआ है। इस सम्मान को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीके नायक ने नई दिल्ली के होटल अशोक सभागार में आयोजित एजुकेशन कॉनक्लेव 2025 के दौरान प्राप्त किया।
इस मौके पर विश्वविद्यालय परिसर में भी खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रों और प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं व कर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाकर इस गौरवपूर्ण पल का जश्न मनाया।