झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आईसेक्ट विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन
51 यूनिट किया गया रक्त संग्रह
झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन आईक्यूएसी के तत्वावधान में एनएसएस इकाई के सहयोग से किया गया।
रक्तदान शिविर की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने स्वयं रक्तदान कर की। उनके नेतृत्व और प्रेरणा से कैंप का माहौल उत्साहपूर्ण रहा। कार्यक्रम के दौरान कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए अमूल्य योगदान साबित होगा। बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया।