आईसेक्ट विश्वविद्यालय से पुस्तक व कौशल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

Event Time & Date - Tue, October 07,2025

आईसेक्ट विश्वविद्यालय से पुस्तक व कौशल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

गांव-गांव पहुंचेगा एआई लिट्रेसी मिशन, विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने का प्रयास

आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग के मुख्य कैंपस से पुस्तक यात्रा और कौशल यात्रा को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, डीआर विजय कुमार सहित अन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दरअसल यह यात्रा झारखंड के हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो और साहिबगंज समेत कई जिलों का भ्रमण करते हुए किताबों की ओर रूख करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करेगी। यात्रा के दौरान नि:शुल्क एआई सेमिनार, कार्यशालाएं, करियर काउंसलिंग और तकनीकी प्रदर्शन भी आयोजित किए जाएंगे। मौके पर विश्वविद्यालय के प्राध्यापक -प्रध्यापिकाएं व कर्मियों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

    

  

Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now