आईसेक्ट विश्वविद्यालय में पशुधन उत्पादकता बढ़ाने को लेकर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

Event Time & Date - Thu, September 18,2025

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में पशुधन उत्पादकता बढ़ाने को लेकर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ

वैज्ञानिक हस्तक्षेपों से खेती-बाड़ी और पशुपालन को नई दिशा देने पर विशेषज्ञों ने रखे विचार

आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्युएसी) के तहत कृषि संकाय की ओर से पशुधन की उत्पादकता और खेती-बाड़ी से होने वाले लाभ को बढ़ाने के लिए किए गए हालिया वैज्ञानिक हस्तक्षेपों में प्रगति विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को हुई। बता दें कि यह कार्यक्रम 18 से 20 सितंबर तक चलेगा, जिसमें देशभर से कृषि वैज्ञानिक, शोधकर्ता और छात्र शामिल हो रहे हैं। 

व्याख्यान के बाद प्रश्नोत्तर सत्रों में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सवाल किए और वैज्ञानिकों ने उनके शंकाओं का समाधान किया।

    

    

    

    

Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now