आईसेक्ट विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह संपन्न
आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दीक्षारंभ समारोह का आयोजन गुरुवार को विश्वविद्यालय सभागार में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला व छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद विश्वविद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया।
मंच संचालन विश्वविद्यालय की लॉ विभाग की एचओडी कोमल पल्लवी भेंगरा जबकि धन्यवाद ज्ञापन एआर एकेडमिक डॉ माधवी मेहता ने किया, जिसमें सभी अतिथियों, संकायाध्यक्षों, विभागाध्यक्षों और छात्रों का आभार जताया गया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को विभिन्न विभागों एवं सुविधाओं का भ्रमण भी कराया गया।