आईसेक्ट विश्वविद्यालय इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

Event Time & Date - Wed, December 17,2025

आईसेक्ट विश्वविद्यालय इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

रोमांचक फाइनल में एग्रीकल्चर टीम ने एक विकेट से जीता खिताब, आदित्य बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट

आईसेक्ट विश्वविद्यालय मैदान में आयोजित इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले के साथ हुआ। खेले गए निर्णायक मैच में एग्रीकल्चर विभाग की टीम ने आर्ट्स विभाग की टीम को एक विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए एग्रीकल्चर टीम के आदित्य को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

पूरे टूर्नामेंट में स्कोर बोर्ड की जिम्मेदारी रोहित लाल व राहुल राजवार ने निभाई। अंपायरिंग में सौरभ सरकार, डॉ नितीश कुमार, डॉ डीएस नाग, डॉ सच्चिदानंद बेहरा, मुन्ना कुमार और संजय दांगी ने सराहनीय भूमिका निभाई। समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला ने अपने अनोखे कमेंट्री अंदाज से दर्शकों का मन मोह लिया, जिसमें पीआरओ मो शमीम अहमद और प्रभात किरण का भी सहयोग रहा।

स्पोर्ट्स कमेटी के चेयरमैन राजेश रंजन ने कुलपति प्रो पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, समकुलपति डॉ गौरव शुक्ला के साथ साथ उप कुलसचिव विजय कुमार व ललित मालवीय, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार सहित सभी अधिकारियों के प्रति आभार जताया।

    

    


Apply Now Enquiry Now WhatsApp Now