LetestNews

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के दो छात्र नेट परीक्षा में सफल


हजारीबाग मटवारी स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय, भूगोल विभाग के 2 छात्र रविंद्र बर्णवाल व विरेंद्र मरांडी ने नेट ( नेशनल इलिजिबीलिटी टेस्ट) की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। दोनों छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ सीताराम शर्मा के दिशा निर्देश में उन्होंने यह सफलता अर्जित की है। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसके श्रीवास्तव व कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत कई विद्यार्थी पहले भी अलग-अलग प्रतियोगिता परीक्षाओं के हिस्सा रहे हैं और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में कई सफल भी हो चुके हैं। उन्होंने नेट परीक्षा के सफल इन दोनों छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।